scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलआयरलैंड की स्पिनर मैगुइरे की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई

आयरलैंड की स्पिनर मैगुइरे की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई

Text Size:

राजकोट, 12 जनवरी (भाषा) आयरलैंड की बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर एमी मैगुइरे की भारत के खिलाफ यहां खेले गए पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है।

इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में आठ ओवरों में 57 रन देकर तीन विकेट लिए थे। आयरलैंड यह मैच छह विकेट से हार गया था।

मैच अधिकारियों की आयरलैंड टीम प्रबंधन को सौंपी गई रिपोर्ट में मैगुइरे के गेंदबाजी एक्शन की वैधता के बारे में चिंता व्यक्त की गई है।

मैगुइरे ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने सभी प्रारूपों में 25 विकेट लिए हैं। उन्हें अगले 14 दिन के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त किसी परीक्षण केंद्र में अपने एक्शन की जांच करवानी होगी, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उनका गेंदबाजी एक्शन आईसीसी नियमों का उल्लंघन है या नहीं।

आईसीसी की जांच प्रक्रिया के अनुसार जांच के नतीजे आने तक स्पिनर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति है।

क्रिकेट आयरलैंड ने मैगुइरे को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments