अहमदाबाद, 27 मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच शुक्रवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर का स्कोर इस प्रकार रहा।
रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर :
विराट कोहली का सैमसन बो प्रसिद्ध कृष्णा 07
फाफ डु प्लेसी का अश्विन बो मैकॉय 25
रजत पाटीदार का बटलर बो अश्विन 58
ग्लेन मैक्सवेल का मैकॉय बो बोल्ट 24
महिपाल लोमरोर का अश्विन बो मैकॉय 08
दिनेश कार्तिक का पराग बो प्रसिद्ध कृष्णा 06
शाहबाज अहमद नाबाद 12
वानिंदु हसारंगा बो प्रसिद्ध कृष्णा 00
हर्षल पटेल बो मैकॉय 01
जोश हेजलवुड नाबाद 01
अतिरिक्त : 15
कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन
विकेट पतन : 1-9, 2-79, 3-111, 4-130, 5-141, 6-146, 7-146, 8-154
गेंदबाजी :
ट्रेंट बोल्ट 4-0-28-1
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-22-3
ओबेद मैकॉय 4-0-23-3
रविचंद्रन अश्विन 4-0-31-1
युजवेंद्र चहल 4-0-45-0
जारी भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.