scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमखेलपंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

Text Size:

जयपुर, 18 मई (भाषा) पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

पंजाब किंग्स पारी :

प्रियांश आर्य का हेटमायर बो देशपांडे 09

प्रभसिमरन सिंह का सैमसन बो देशपांडे 21

मिचेल ओवेन का सैमसन बो मफाका 00

नेहाल वढेरा का हेटमायर बो मधवा 70

श्रेयस अय्यर का जायसवाल बो पराग 30

शशांक सिंह नाबाद 59

अजमतुल्लाह उमरजई नाबाद 21

अतिरिक्त : 09

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन

विकेट पतन : 1-19, 2-34, 3-34, 4-101, 5-159

गेंदबाजी :

फजलहक फारूकी 3-0-39-0

तुषार देशपांडे 4-0-37-2

क्वेना मफाका 3-0-32-1

रियान पराग 3-0-26-1

वानिंदु हसारंगा 3-0-33-0

आकाश माधवाल 4-0-48-1

जारी भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments