पुणे, छह अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच बुधवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
मुंबई इंडियन्स
रोहित शर्मा का बिलिंग्स बो उमेश 03
इशान किशन का श्रेयस बो कमिन्स 14
डेवाल्ड ब्रेविस स्टं बिलिंग्स बो चक्रवर्ती 29
सूर्यकुमार यादव का बिलिंग्स बो कमिन्स 52
तिलक वर्मा नाबाद 38
कीरोन पोलार्ड नाबाद 22
अतिरिक्त (लेग बाई 02, वाइड 01) 03
कुल (20 ओवर में, चार विकेट पर) 161
विकेट पतन : 1-6, 2-45, 3-55, 4-138
गेंदबाजी
उमेश यादव 4-0-25-1
रसीख सलाम 3-0-18-0
पैट कमिन्स 4-0-49-2
सुनील नारायण 4-0-26-0
वरुण चक्रवर्ती 4-0-32-1
आंद्रे रसेल 1-0-9-0
जारी भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.