नवी मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स :
लोकेश राहुल पगबाधा बो नटराजन 68
क्विंटन डिकॉक का विलियमसन बो वाशिंगटन सुंदर 01
इविन लुईस पगबाधा बो वाशिंगटन सुंदर 01
मनीष पांडे का भुवनेश्वर बो शेपर्ड 11
दीपक हुड्डा का त्रिपाठी बो शेपर्ड 51
आयुष बदोनी रन आउट 19
कृणाल पंड्या बो नटराजन 06
जेसन होल्डर नाबाद 08
अतिरिक्त : 04
विकेट पतन : 1-8, 2-16, 3-27, 4-114, 5-144, 6-150, 7-169
गेंदबाजी :
भुवनेश्वर कुमार 4-0-25-0
वाशिंगटन सुंदर 4-0-28-2
रोमारियो शेपर्ड 4-0-42-2
उमरान मलिक 3-0-39-0
अब्दुल समद 1-0-8-0
टी नटराजन 4-0-26-2
जारी भाषा
नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.