मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
मुंबई इंडियंस :
रेयान रिकलटन का बदोनी बो राठी 58
रोहित शर्मा का प्रिंस यादव बो मयंक यादव 12
विल जैक्स बो प्रिंस यादव 29
सूर्यकुमार यादव का मार्श बो आवेश 54
तिलक वर्मा का प्रिंस यादव बो बिश्नोई 06
हार्दिक पंड्या बो मयंक यादव 05
नमन धीर नाबाद 25
कॉर्बिन बॉश का पूरन बो आवेश 20
दीपक चाहर नाबाद 01
अतिरिक्त : 05
कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन
विकेट पतन : 1-33, 2-88, 3-116, 4-137, 5-157, 6-180, 7-208
गेंदबाजी :
मयंक यादव 4-0-40-2
प्रिंस यादव 4-0-44-1
दिग्वेश राठी 4-0-48-1
रवि बिश्नोई 4-0-41-1
आवेश खान 4-0-42-2
जारी भाषा
नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.