नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों के साथ पैट कमिंस और कागिसो रबाडा की तरह दिग्गज विदेशी खिलाडी इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी नीलामी में दो करोड़ रुपये के उच्चतम आधार मूल्य वर्ग में शामिल है।
इस बड़ी नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा।
दो दिवसीय नीलामी के दौरान 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। आईपीएल ने मंगलवार को अंतिम नीलामी सूची की घोषणा की।
भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिकल, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर भी शीर्ष मूल्य वाली श्रेणी में हैं।
हरफनमौला मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी खुद को शीर्ष श्रेणी में रखा है।
भाषा आनन्द आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.