scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलआईओए 2036 ओलंपिक की मेजबानी पर आईओसी के मेजबान आयोग के साथ बातचीत कर रहा है: ऊषा

आईओए 2036 ओलंपिक की मेजबानी पर आईओसी के मेजबान आयोग के साथ बातचीत कर रहा है: ऊषा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रविवार को कहा कि वह 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए देश की दावेदारी के संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ‘फ्यूचर होस्ट कमीशन’ (भविष्य मेजबान आयोग) के साथ बातचीत कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 अक्टूबर को मुंबई में आईओसी सत्र के दौरान 2036 खेलों की मेजबानी करने की भारत की इच्छा की घोषणा की थी। लेकिन यह पहली बार है जब आईओए ने आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।

खेलों की मेजबानी और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धनराशि सरकार से ही मिलेगी लेकिन आईओए (संबंधित राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रूप में) को ही आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश की दिलचस्पी व्यक्त करनी होगी और आईओसी के साथ बातचीत करनी होगी।

आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने एक बयान में कहा, ‘‘आईओए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार भारत में 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के संबंध में आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ सक्रिय बातचीत कर रहा है।’’

उनका बयान किसी अन्य मामले में जारी किया गया था। ऊषा ने आईओए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के मामले पर यह बयान जारी किया था।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments