scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलआईओए प्रमुख बत्रा नौ महासंघों के अधिकारियों से मिले

आईओए प्रमुख बत्रा नौ महासंघों के अधिकारियों से मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने यहां ओलंपिक भवन में नौ राष्ट्रीय महासंघों (एनएसएफ) के अधिकारियों से मुलाकात की।

जिन खेलों के अधिकारियों ने बत्रा से मुलाकात की उनमें ईस्पोर्ट्स, शतरंज, सेपकटकरा, सॉफ्टबॉल, ब्रिज, जु जित्शु, कुराश, स्पोर्ट क्लाइंबिंग आदि शामिल हैं।

ईस्पोर्ट्स चीन के हांगजो में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों में पदक खेल के रूप में पदार्पण करेगा।

भारतीय ईस्पोर्ट्स महासंघ के निदेशक लोकेश सूजी ने बयान में कहा, ‘‘हमने बत्रा से देश की ईस्पोर्ट्स टीम की तैयारियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। ’’

बैठक में एशियाई खेलों के लिये भारतीय दल के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा भी उपस्थित थे। बैठक में अभ्यास शिविरों और विभिन्न खर्चों पर भी चर्चा की गयी।

बैठक में आईओए ने निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments