scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलआईओए ने मीराबाई की स्वर्णिम उपलब्धित की सराहना की, अन्य बो बधाई दी

आईओए ने मीराबाई की स्वर्णिम उपलब्धित की सराहना की, अन्य बो बधाई दी

Text Size:

बर्मिंघम, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करके देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू की सराहना की है।

पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली चानू ने शनिवार को महिला भारोत्तोलन के 49 किग्रा वर्ग में रिकॉर्ड 201 किग्रा (88 और 113 किग्रा) वजन उठाकर 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के अपने स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया।

शनिवार को ही भारोत्तोलन में संकेत सरगर और गुरुराजा पुजारी ने पुरुष 55 किग्रा और 61 किग्रा वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।

बाद में बिंदियारानी देवी ने भी महिला 55 किग्रा में रजत पदक के साथ भारत को चौथा पदक दिलाया।

आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा, ‘‘पदक के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल होगा और इस उम्मीद पर खरा उतरना आसान नहीं होता लेकिन मीराबाई चानू ने उत्कृष्टता के साथ यह काम किया। हमें बेहद खुशी है कि उसके और उसके सहयोगिगयों के प्रयासों का आज फल मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने 90 किग्रा वजन उठाने का प्रयास करके स्वयं को चुनौती दी। हालांकि नतीजा वांछित नहीं रहा, चानू की प्रतिबद्धता और अपने लिए ऊंचे लक्ष्य बनाने के लिए आईओए भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक की सराहना करता है। ’’

खन्ना ने कहा, ‘‘हम उन्हें और अन्य पदक विजेताओं संकेत सरगर, गुरुराजा पुजारी और बिंदियारानी देवी को अपने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments