scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमखेलआईओए ने अनुभवी खेल पत्रकार जी राजारमन को एशियाड का प्रेस अताशे नियुक्त किया

आईओए ने अनुभवी खेल पत्रकार जी राजारमन को एशियाड का प्रेस अताशे नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को अनुभवी खेल पत्रकार जी राजारमन को चीन के हांगझोउ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए दल का प्रेस अताशे नियुक्त किया।

भारत 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा।

इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उनकी नियुक्ति खेलों के दौरान भारतीय दल और मीडिया के लिए बिना किसी बाधा के संचार सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक आवेदक का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस भूमिका में दिलचस्पी दिखायी। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments