scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलएसी मिलान को हराकर इंटर मिलान चैम्पियंस लीग के फाइनल में

एसी मिलान को हराकर इंटर मिलान चैम्पियंस लीग के फाइनल में

Text Size:

मिलान, 17 मई (भाषा) लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर इंटर मिलान ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान को दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में 1-0 से हराकर एक दशक से अधिक समय में पहली बार यूएफा चैम्पियंस लीग फाइनल में जगह पक्की की।

इंटर मिलान ने  सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले को 2-0 से जीता था और मंगलवार को मैच के 74वें मिनट में मार्टिनेज के गोल ने एसी मिलान की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी।

कुल 3-0 के अंतर से जीत दर्ज करने वाले इंटर मिलान के सामने 10 जून को इस्तांबुल में खेले जाने वाले फाइनल में 14 बार के चैम्पियन रियाल मैड्रिड या मैनचेस्टर सिटी की चुनौती होगी।

इन दोनों टीमें के बीच दूसरे चरण का सेमीफाइनल बुधवार को होगा। पहले चरण का मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा था।

एपी आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments