लखनऊ, छह अक्टूबर ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला ड्वेन प्रिटोरियस बायें अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण भारत के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे और आगामी टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं ।
पिछले साल टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिये संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्रिटोरियस को इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी । उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिये थे और दक्षिण अफ्रीका ने मैच 49 रन से जीता ।
सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुएब मांजरा ने कहा ,‘‘ इस तरह की चोट में सर्जरी की जरूरत है । ड्वेन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेगा ।’’
प्रिटोरियस ने 2022 में आठ टी20 मैच खेलकर 12 विकेट लिये हैं ।
उनकी जगह मार्को जेनसेन को दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
