scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमखेलचोटिल बजरंग पुनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में ब्रांज पर कब्जा किया

चोटिल बजरंग पुनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में ब्रांज पर कब्जा किया

बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया. पिछले दिनों बजरंग के सिर में काफी चोटें आईं थी उसके बाद भी उन्होंने यह कुश्ती लड़ी और जीती.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया घायल होने के बाद भी ब्रांज मेडल पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने  बाउट में प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी रिवेरा को हराकर, चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया. बता दें कि बजरंग के सिर में काफी चोटें आईं थी उसके बाद भी उन्होंने यह कुश्ती लड़ी और जीती जिसे लेकर उनकी काफी तारीफ हो रही है.

बजरंग ने रिवेरा को मुकाबले में 11-9 से हराया. हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान ने मैच जीतने के लिए उल्लेखनीय वापसी की. उन्होंने वीपीओ1-अंक और प्रतिद्वंद्वी के स्कोर के आधार पर जीत हासिल की.

मैच के शुरुआती चरण में पुनिया 0-6 से पिछड़ते हुए दिखे. लेकिन फिर उन्होंने 11 अंक हासिल करते हुए मैच में वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वी को केवल तीन और स्कोर करने दिया.

उन्होंने विक्ट्री बाय सुपीरियरिटी (वीएसयू) के आधार पर क्वार्टर फाइनल में यूएसए के जॉन माइकल डायकोमिहालिस से 10-0 से हारने के बाद पदक की दौड़ में वापसी की.

2013 में कांस्य के साथ अपनी यात्रा शुरू करते हुए, चैंपियनशिप में यह पुनिया का चौथा पदक है. उन्होंने 2018 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था और इसके बाद 2019 में एक और ब्रांज पदक जीता. अब, उनके पास चार चैंपियनशिप पदक हैं.

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में यह भारत का दूसरा पदक है.

भारतीय पहलवान और राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट ने बुधवार को बेलग्रेड में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वीडन की मौजूदा यूरोपीय चैंपियन एम्मा मालमग्रेन को हराकर कांस्य पदक जीता.

तीन बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता रहीं अपने स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी को 8-0 से हराकर मैच जीत लिया.
चैंपियनशिप 10 सितंबर से शुरू हुई थी और 18 सितंबर को खत्म हो गई.


यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया क्वार्टर फाइनल में हारे, कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे सागर


 

share & View comments