scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अनहत ने जीत के किया आगाज

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अनहत ने जीत के किया आगाज

Text Size:

बर्मिंघम, 29 जुलाई (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट 14 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी अनहत सिंह ने शुक्रवार को यहां महिला एकल प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की।

अनहत ने अंतिम 64 के दौर में सेंट विंसेंट एवं ग्रेनेडाइंस की जाडा रॉस को एकतरफा मुकाबले में 11-5, 11-2, 11-0 से शिकस्त दी।

अनहत को अंडर -15 स्तर पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में चुना गया था। वह इस साल एशियाई जूनियर स्क्वाश और जर्मन ओपन की चैम्पियन रही है।

उनके अलावा भारत के अभय सिंह ने पुरूष एकल राउंड 64 मैच में ब्रिटिश वर्जिन द्वीप के जो चैपमैन को 11-5, 11-5, 11-5 से शिकस्त दी।

अब राउंड 32 में उनका सामना एलेन क्लेन से होगा।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments