scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलशारजाह में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम

शारजाह में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में 13 से 19 मार्च तक त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला खेलेगी।

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) की ओर से जारी बयान के अनुसार मुकाबलों का आयोजन शारजाह के स्काइलाइन यूनिवर्सिटी कॉलेज कैंपस में किया जाएगा।

सीएबीआई अध्यक्ष डॉ. महंतेश जीके ने कहा, ‘‘फाइनल सहित सात मुकाबलों का आयोजन होगा और भारतीय टीम में 17 दृष्टिबाधित क्रिकेटर शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सीएबीआई प्रतिभावान दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को निखारने के लिए काम कर रहा है जिससे खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और वह अपनी पूर्ण क्षमता हासिल कर पाएंगे।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments