scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलभारत की निरुपमा देवी एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहीं

भारत की निरुपमा देवी एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहीं

Text Size:

जियांगशान (चीन), 11 मई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक निरुपमा देवी को रविवार को यहां एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं की 64 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में दो असफल प्रयासों के कारण चौथे स्थान पर रहकर कांस्य पदक से हाथ धोना पड़ा।

एशियाई युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप की पदक विजेता 24 वर्षीय निरुपमा देवी क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा ही उठा पाईं जबकि 120 किग्रा और 125 किग्रा उठाने का उनका प्रयास विफल रहा। इससे स्नैच में 91 किग्रा से उनका गैर-ओलंपिक वर्ग में कुल वजन 206 किग्रा हो गया।

एशियाई खेल 2018 की पदक विजेता दक्षिण कोरिया की मुन मिन-ही ने कुल 214 किग्रा (94 किग्रा +120 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

चीन की ली शुआंग ने 239 किग्रा (105 किग्रा +134 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जबकि फिलीपींस की भारोत्तोलक एलरीन एन एंडो ने 232 किग्रा (102 किग्रा +130 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता।

भारत ने एशियाई चैंपियनशिप के लिए दो सदस्यीय टीम भेजी है। दिलबाग सिंह मंगलवार को पुरुषों की 96 किग्रा स्पर्धा में भाग लेंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments