scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलभारत की मिश्रित और महिला युगल जोड़ी ने डब्ल्यूटीटी कंटेडर मस्कट में रजत पदक जीते

भारत की मिश्रित और महिला युगल जोड़ी ने डब्ल्यूटीटी कंटेडर मस्कट में रजत पदक जीते

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) मानव ठक्कर और अर्चना कामत की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने शनिवार को मस्कट में डब्ल्यूटीटी कंटेडर टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मिली हार के बाद रजत पदक जीता जबकि सुतिर्था मुखर्जी और अहयिका मुखर्जी की महिला युगल जोड़ी ने भी दूसरा स्थान हासिल किया।

ठक्कर और कामत की जोड़ी को मिश्रित युगल के फाइनल में चीन के वांग चुकिन और चेन जिनटोंग की जोड़ी से 3-11 3-11 6-11 से हार मिली जबकि सुतिर्था और अहयिका को महिला युगल के फाइनल मुकाबले में झांग रूई और कुआई मान की जोड़ी के हाथों 6-11 11-8 10-12 7-11 से पराजय का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को श्रीजा अकुला और सेलेनादीप्ति सेल्वाकुमार ने महिला युगल का कांस्य पदक जीता था जो सेमीफाइनल में सुतिर्था और अहयिका की जोड़ी से हार गयी थीं।

मिश्रित युगल और महिला युगल जोड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा क्योंकि वे पोडियम स्थान हासिल करने में सफल रहीं जबकि जी साथियान और मनिका बत्रा ऐसा नहीं कर सकीं जबकि इनसे काफी उम्मीदें थीं।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments