ग्वांगजू, 11 मई (भाषा) भारत का विश्व एथलेटिक्स रिले में अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया क्योंकि देश की पुरुष चार गुणा 400 मीटर और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर टीम इस साल के अंत में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं।
संतोष कुमार तमिलारासन, रूपल चौधरी, थेन्नारसु कयालविझी विशाल और सुभा वेंकटेशन की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर टीम ने तीन मिनट 14.81 सेकेंड का समय निकालकर दूसरी हीट नंबर में चौथा स्थान हासिल किया।
दो हीट में से प्रत्येक में शीर्ष तीन टीम ने 13 से 21 सितंबर को होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
जय कुमार, धर्मवीर चौधरी, थेक्किनालिल साजी मनु और रिंस जोसेफ की पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर चौकड़ी ने खराब प्रदर्शन किया और 3:04.49 के समय के साथ सातवें स्थान पर रही।
पुरुष और महिला चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर तथा मिश्रित चार गुणा 400 मीटर में शीर्ष 14 टीमें तोक्यो विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफाई करेंगे।
प्रत्येक स्पर्धा में बचे दो स्थान के लिए क्वालीफिकेशन अवधि (25 फरवरी 2024 से 24 अगस्त 2025) के दौरान सूची में शीर्ष स्थान के आधार पर दिए जाएंगे।
भारत अब इन दो बची टीमों में शामिल होने की उम्मीद करेगा और क्वालीफिकेशन विंडो के दौरान स्पर्धाओं में बेहतर समय दर्ज करने की कोशिश करेगा।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.