scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमखेलभारत की ज्योति चौहान ने डब्ल्यूएफसी डिनामो जगरेब से अनुबंध बढ़ाया

भारत की ज्योति चौहान ने डब्ल्यूएफसी डिनामो जगरेब से अनुबंध बढ़ाया

Text Size:

मुंबई, 11 अगस्त (भाषा) भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान ने शुक्रवार को क्रोएशियाई क्लब डब्ल्यूएफसी डिनामो जगरेब से एक और सत्र के लिए अनुबंध बढ़ा दिया।

विज्ञप्ति के अनुसार ज्योति चौहान का अनुबंध ‘एलीट वुमैन्स ट्रायल्स’ के दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की बदौलत बढ़ाया गया।

ट्रायल्स का आयोजन ‘वुमैन स्पोर्ट्स फोरम’ द्वारा ‘एमपीएल फाउंउेशन’ और भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ के साथ मिलकर कराया गया था।

ज्योति पिछले साल जून में क्रोएशियाई क्लब में ट्रायल्स के पहले चरण में जुड़ी थीं। ट्रायल्स के दूसरे चरण में 27 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

ज्योति शीर्ष स्तर के फुटबॉल में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं, उन्होंने यह उपलब्धि इस साल मई में हासिल थी। उन्होंने क्रोएशियाई लीग में डब्ल्यूएफसी डिनमो जगरेब के लिए जेएनके अग्रम के खिलाफ गोल किये थे।

ज्योति ने कहा, ‘‘पिछला सत्र सीखने के लिए अहम था और मेरे लिए काफी अच्छा रहा जबकि इस सत्र में मैं टीम को तालिका में ऊपर की ओर लेने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगी। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments