scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलपंत और जायसवाल पर टिकी भारत की उम्मीदें

पंत और जायसवाल पर टिकी भारत की उम्मीदें

Text Size:

मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने दूसरे सत्र में डटकर खेलते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चाय तक भारत को तीन विकेट पर 112 रन तक पहुंचा दिया ।

भारत ने लंच तक तीन विकेट 33 रन पर गंवा दिये थे और अभी भी उसे जीत के लिये 228 रन बनाने हैं । जायसवाल 68 रन पर और पंत 28 रन पर खेल रहे हैं ।

रोहित शर्मा ( नौ), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (पांच) जल्दी आउट हो गए ।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाये । भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर पांच विकेट लिये।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments