डालियान (चीन), पांच सितंबर (भाषा) मालदीव के हटने से भारत का बुधवार को एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर का शुरुआती मैच रद्द हो गया।
अब टूर्नामेंट तीन टीम के ग्रुप का हो गया है जिसमें भारत, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान चीन शामिल हैं।
भारत अब अपना पहला मैच नौ सितंबर को चीन के खिलाफ खेलेगा।
मुख्य कोच क्लिफोर्ड मिरांडा ने कहा कि मैच का कार्यक्रम बदलने के बावजूद उनकी टीम का ध्यान नहीं भटकेगा।
मिरांडा ने कहा, ‘‘हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है। हमें वही चीजें करनी होंगी जो हम मालदीव के खिलाफ करते। हमें अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब शायद यह ग्रुप थोड़ा कठिन हो गया है लेकिन हमें चीन और संयुक्त अरब अमीरात से तो खेलना ही था। इसलिये हमारा उद्देश्य वही है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे ताकि अंडर-23 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर सकें। ’’
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
