नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) भारत में क्रिकेट मैच से जुड़ी दुर्लभ तैलीय पेंटिंग नीलामी घर ‘एस्टागुरु’ के आगामी नीलामी का हिस्सा बनने वाली कलाकृतियों में से एक होगी। ब्रिटिश चित्रकार थॉमस डेनियल द्वारा कैनवास पर उकेरी गयी इस चित्रकारी को भारत में क्रिकेट से जुड़ी पहली पेंटिंग माना जाता है।
‘एस्टागुरु’ नीलामी घर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समझा जाता है कि डेनियल ने 1792-93 के बीच में अपनी मद्रास (चेन्नई) यात्रा के दौरान इस चित्रकारी पर काम किया था।
‘भारत में क्रिकेट मैच’ शीर्षक वाली पेंटिंग आधुनिक भारत के दिग्गज कलाकारों के चित्रकारी के साथ 14-16 दिसंबर को ‘एस्टागुरु’ की ‘ऐतिहासिक मास्टरपीस’ नीलामी का हिस्सा होगी।
‘एस्टागुरु’ नीलामी घर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेहा गौतम ने कहा, ‘‘ थॉमस डेनियल की यह पेंटिंग कला का एक ऐतिहासिक नमूना है जो 18वीं शताब्दी के दौरान भारत के विकसित होते सांस्कृतिक ताने-बाने को दर्शाने के साथ क्रिकेट के प्रति देश में बढ़ती लोकप्रियता का भी जश्न मनाती है। यह खेल आगे चल कर इस देश की पहचान का एक अभिन्न अंग बन गया है।’’
भाषा आनन्द आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.