scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमखेलभारत की दिव्या देशमुख ने लड़कियों का विश्व जूनियर शतरंज खिताब जीता

भारत की दिव्या देशमुख ने लड़कियों का विश्व जूनियर शतरंज खिताब जीता

Text Size:

गांधीनगर, 13 जून (भाषा) भारत की दिव्या देशमुख ने गुरुवार को यहां बुल्गारिया की बेलोस्लाव क्रास्तेवा को हराकर लड़कियों का विश्व जूनियर शतरंज खिताब जीता लिया।

इस जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या ने टूर्नामेंट का अंत संभावित 11 में से 10 अंक के साथ किया। उन्होंने दूसरे स्थान पर रही आर्मेनिया की मरियम मकरतचयान को आधे अंक से पछाड़ा।

मरियम ने एकतरफा मुकाबले में भारत की रक्षिता रवि को हराकर उनकी पदक की उम्मीदें तोड़ दी।

अजरबेजान की अयान अल्लाहवेरदियेवा ने रूस की नोर्मन सेनिया को हराकर 8.5 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

ओपन वर्ग में कजाखस्तान के नोगेरबेक काजिबेक ने कल तक शीर्ष पर चल रहे आर्मेनिया के मामिकोन घारबयान को हराकर खिताब जीता। उन्होंने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर आर्मेनिया के एमिन ओहानयन को पछाड़ा।

काजिबेक और ओहानयन दोनों ने 8.5 अंक जुटाए लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण कजाखस्तान के खिलाड़ी ने बाजी मार ली।

सर्बिया के लुका बुदिसावलजेविच ने आठ अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर जर्मनी के टोबियास कोल को पछाड़ा।

ओपन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणव आनंद रहे जिन्होंने 7.5 अंक के साथ 10वां स्थान हासिल किया। उन्होंने अंतिम दौर में आर्मेनिया के आर्सेन दावत्यान को हराया।

आदित्य सामंत 11वें जबकि अनुज श्रीवत्री 12वें स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments