जियांगशान (चीन), 13 मई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक दिलबाग सिंह मंगलवार को यहां लचर प्रदर्शन करते हुए एशियाई चैंपियनशिप के पुरुष 96 किग्रा वर्ग में नौवें स्थान पर रहे।
पंजाब के बीस साल के दिलबाग ने स्नैच में 147 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 192 किग्रा से कुल 339 किग्रा वजन उठाया।
गत राष्ट्रीय चैंपियन दिलबाग ने स्नैच में 147 किग्रा वजन उठाकर ठोस शुरुआत की लेकिन अगले दो प्रयास में 152 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे।
दिलबाग ने क्लीन एवं जर्क में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने तीन प्रयास में 182 किग्रा, 187 किग्रा, और 192 किग्रा वजन सफलतापूर्वक उठाया।
ईरान के अलीपोर अली ने कुल 390 किग्रा (174 किग्रा और 216 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि कोरिया के वोन जोंगबियोम ने 385 किग्रा (170 किग्रा और 215 किग्रा) वजन के साथ रजत पदक हासिल किया।
ईरान के ही मोईनी सेदेह अलिरेजा ने 383 किग्रा (180 किग्रा और 203 किग्रा) वजन के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
इसके साथ ही इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
इससे पहले निरूपमा देवी महिला 64 किग्रा वर्ग में चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं थी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.