scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमखेलविश्व स्क्वाश चैंपियनशिप के दूसरे दौर में भारतीय अभियान समाप्त

विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप के दूसरे दौर में भारतीय अभियान समाप्त

Text Size:

शिकागो (अमेरिका), 12 मई (भाषा) भारत के सभी चार खिलाड़ियों के एकल वर्ग में हार के साथ प्रतिष्ठित विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप में रविवार को देश का अभियान समाप्त हो गया।

महिला एकल भारत की इकलौती खिलाड़ी अनाहत सिंह मिस्र की फैरौज अबोएलखैर से 1-3 से हार गई।

अनाहत दूसरे गेम के बाद बराबरी करने में सफल रहीं, लेकिन 28 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच को 7-11, 11-8, 4-11, 3-11 से गंवा बैठी।

विश्व में 62वें स्थान पर काबिज 17 वर्षीय अनाहत ने पहले दौर में विश्व की 28वें नंबर की अमेरिका की मरीना स्टेफनोनी को हराया था।

पुरुष एकल में अभय सिंह, वीर चोटरानी और रमित टंडन भी अपने दूसरे दौर के मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

अभय को मिस्र के विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी यूसुफ इब्राहिम ने 3-0  (11-6, 11-6, 11-9) से हराया।

चोटरानी भी चुनौती पेश करने में नाकाम रहे और मिस्र के ही शीर्ष वरीयता प्राप्त अली फरग से 1-3 (11-7, 7-11, 3-11, 10-12) से हार गये।

 टंडन का मैच सबसे करीबी रहा। वह इंग्लैंड के आठवें वरीय मारवान एल्शोरबागी से 2-3 (9-11, 7-11, 11-5, 11-8, 8-11) से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments