नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) भारत में पहली बार अगले महीने होने जा रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये स्टार भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल की अगुवाई में 73 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें तीन बार के पैरालम्पिक पदक विजेता ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियाप्पन थंगावेलू को जगह नहीं मिली है ।
तोक्यो पैरालम्पिक में कांस्य और पेरिस पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने वाले ऊंची कूद के खिलाड़ी शरद कुमार भी टीम में जगह नहीं बना सके । टीम में 19 महिलायें हैं ।
भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को यहां टीम की जर्सी के अनावरण के दौरान की गई । यह चैम्पियनशिप जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच आयोजित होगी ।
तीस वर्ष के थंगावेलू ने 2016 रियो पैरालम्पिक में स्वर्ण, तोक्यो में रजत और पेरिस में कांस्य पदक जीते हैं ।
उन्होंने पिछले साल जापान के कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था । इसके अलावा 2023 में चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेलों में भी रजत पदक जीता था ।
एक पैरा एथलेटिक्स कोच ने पीटीआई को बताया कि थंगावेलू और कुमार ने अलग अलग कारणों से चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हाल ही में थंगावेलू ने अपनी तकनीक में बदलाव किया और उसे इसकी आदत डालने में समय लगेगा । वह भविष्य में वापसी करेगा । शरद अगले साल जापान में होने वाले एशियाई पैरा खेलों पर फोकस करना चाहता है । इसलिये दोनों ने चयन ट्रायल में भाग नहीं लिया । ’’
भारतीय टीम :
अजीत सिंह (भाला फेंक, एफ45/46), बंटी (ऊंची कूद ,टी44/64), बीरभद्र सिंह (चक्का फेंक, एफ57), देवेंद्र कुमार (चक्का फेंक, एफ43/44), धरमबीर (क्लब थ्रो ,एफ51), हैनरी (चक्का फेंक, एफ37), मंजीत (भाला फेंक, एफ12/13), मनु (गोला फेंक ,एफ37), मोहम्मद यासिर (गोला फेंक ,एफ45/46), नवदीप (भाला फेंक ,एफ40/41), निषाद कुमार (ऊंची कूद ,टी45/46/47), प्रदीप (चक्का फेंक ,एफ43/44), प्रदीप (लंबी कूद ,टी43/44), परवीन (गोला फेंक, एफ45/46), प्रवीण कुमार (ऊंची कूद ,टी44/64), राहुल (ऊंची कूद ,टी42/63), राम पाल (ऊंची कूद, टी45/46/47), रिंकू (भाला फेंक, एफ45/46), सागर (गोला फेंक ,एफ11), संदीप (भाला फेंक, एफ42/44), संदीप (200 मीटर ,टी44), सुमित अंतिल (भाला फेंक ,F61-64), विकास (लंबी कूद ,टी45/46/47), विशु (लंबी कूद ,टी12), बानोथु अकीरा नंदन (400 मीटर ,टी35/38), वरुण सिंह भाटी (ऊंची कूद ,टी42/63), राकेशभाई भट्ट (100 मीटर ,टी37), हेम चंद्र (भाला फेंक,एफ55/56/57), धर्मराज सोलायराज (लंबी कूद ,टी62/64), दिलीप महादु गावित (400 मीटर, टी45/46/47), मोनू घंगास (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो एफ11), महेंद्र गुर्जर (लंबी कूद, भाला टी42/61/63, एफ42/44), सुंदर सिंह गुर्जर (भाला फेंक एफ45/46), होकाटो होतोज़े सेमा (शॉट पुट ,एफ56/57), शुभम जुयाल (शॉट पुट, एफ56/57), अतुल कौशिक (चक्का फेंक, एफ57), सचिन सरजेराव खिलाड़ी (शॉटपुट ,एफ45/46), योगेश कथुनिया (चक्काफेंक, एफ54/55/56), प्रदीप कुमार (चक्का फेंक, भाला एफ62/F64; F61/64), परवीन कुमार (भाला एफ55/56/57), प्रदीप कुमार (भाला एफ52/53/54), प्रियंस कुमार (चक्काफेंक एफ57), शैलेश कुमार (ऊंची कूद टी42/63), मित भरतभाई पटेल (लंबी कूद टी43/44), सोमन राणा (शॉटपुट टी56/57), उन्नी रेणु (लंबी कूद टी43/44), रवि रोंगाली (शॉटपुट टी40), संदीप संजय सागर (भाला टी42/44), अजय सिंह (लंबी कूद टी45/46/47), पुष्पेंद्र सिंह (भाला एफ42/44), प्रणव सूरमा (क्लब थ्रो F51), सागर थायत (चक्काफेंक एफ43/44), श्रेयांश त्रिवेदी (100 मीटर एफ37), आयुष वर्मा (शॉट पुट एफ53)।
महिला: दयावंती (शॉट पुट; चक्काफेंक एफ61-64; एफ62/F64), करमज्योति (चक्काफेंक एफ54/55), पूजा (चक्काफेंक एफ54/55), शर्मिला (शॉट पुट)
एफ55/56/57), सिमरन (100 मीटर, 200 मीटर; टी12), एकता भ्याण (क्लब थ्रो एफ51), अंजनाबेन रोहितभाई बुंबडिया (400 मीटर टी45/46/47), सुरेश निमिषा (लंबी कूद टी45/46/47), भावनाबेन अजाबाजी (भाला एफ45/46), भाग्यश्री माधवराव जाधव (शॉट पुट एफ34), कीर्तिका जयचंद्रन (शॉट पुट एफ53/54), दीप्ति जीवनजी (400 मीटर टी20), साक्षी कसाना (डिस्कस थ्रो एफ54/55), आनंदी कुलंथाइसामी (क्लब) थ्रो F31/32), कंचन लखानी (चक्काफेंक एफ51/53), कशिश लाकड़ा (क्लब थ्रो एफ51), प्रीति पाल (100 मीटर; 200 मीटर टी35), सुचित्रा परिदा (भाला एफ55/56), अमीषा रावत (शॉटपुट, एफ45/46)
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.