विशाखापत्तनम, 14 जून ( भाषा ) सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट पर 179 रन बनाये ।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे गायकवाड़ ने 35 गेंद में 57 रन बनाये जबकि किशन ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली । पांच मैचों की श्रृंखला में उनका यह दूसरा अर्धशतक है ।
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरे हाफ में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया । भारतीय टीम ने 13वें से 17वें ओवर के बीच में दो विकेट गंवाये और 20 रन ही बन सके । हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में 31 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया ।
गायकवाड़ ने आक्रामक शुरूआत करते हुए पांचवें ओवर में एनरिच नॉर्किया को लगातार पांच चौके लगाये । उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस को डीप बैकवर्ड स्कवेयर लेग में छक्का जड़ा । भारत ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाये ।
किशन ने नौवें ओवर में तबरेज शम्सी को छक्का और चौका जड़कर 13 रन बनाये । गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया और केशव महाराज का स्वागत चौके से किया । महाराज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया ।
किशन ने महाराज को दो चौके और एक छक्का जड़कर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । श्रेयस अय्यर ने शुरूआत अच्छी की और शम्सी तथा नॉर्किया को छक्के लगाये लेकिन शम्सी ने उन्हें नॉर्किया के हाथों पवेलियन भेजकर बड़ी पारी नहीं खेलने दी ।
प्रिटोरियस ने किशन को हेंडरिक्स के हाथों लपकवाया । डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन ने हार्दिक पंड्या को 29 और ऋषभ पंत को छह के स्कोर पर जीवनदान दिये ।
तेम्बा बावुमा ने प्रिटोरियस की गेंद पर पंत का कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया जबकि दिनेश कार्तिक भी छह रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.