scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलएशियाई खेलों के लिए भारतीय वुशु टीम का चयन 23 और 24 जून को

एशियाई खेलों के लिए भारतीय वुशु टीम का चयन 23 और 24 जून को

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) भारतीय वुशु संघ 19वें एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन श्रीनगर में 23 और 24 जून को करेगा।

भारतीय वुशु संघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर में अभी खिलाड़ियों का कोचिंग शिविर चल रहा है। छह जून को शुरू हुआ यह कोचिंग शिविर तीन अगस्त तक चलेगा।

पहले चरण में 45 खिलाड़ी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं और दूसरे चरण में 37 खिलाड़ी शिविर का हिस्सा होंगे।

खेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार चुने हुए खिलाड़ियों के नाम 30 जून से पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भेजे जाने हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की तैयारी के लिए दो महीने के राष्ट्रीय शिविर को स्वीकृति दी है। एशियाई खेल 25 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होंगे।

भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा चयन समिति के अध्यक्ष हैं। इसके अन्य सदस्य द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राष्ट्रीय मुख्य कोच कुलदीप हंडू, सुहेल अहमद, आरिफ और अभिलाष सक्सेना हैं।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments