scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है : मोदी

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है : मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान मोहित ग्रेवाल को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर शनिवार को बधाई दी और कहा कि भारतीय पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है।

ग्रेवाल ने पुरुषों के 125 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस तरह से भारत ने शुक्रवार को प्रत्येक भार वर्ग में पदक हासिल किया। उसने तीन स्वर्ण पदक सहित कुल छह पदक जीते।

मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ हमारे पहलवानों ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई है। मोहित ग्रेवाल ने पदक विजेताओं में अपना नाम लिखवाया है। उनकी एकाग्रता लाजवाब थी और उन्होंने देश को कांस्य पदक दिलाया। उन्हें बधाई। उम्मीद है कि आने वाले समय में वह सफलताओं के नए मुकाम हासिल करेंगे।’’

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments