scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलभारतीय महिला टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला अब 12 फरवरी से

भारतीय महिला टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला अब 12 फरवरी से

Text Size:

आकलैंड, चार फरवरी ( भाषा ) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला अब एक दिन बाद 12 फरवरी से शुरू होगी क्योंकि दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये मेजबान बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया है ।

भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सारे मैच क्वींसटाउन में कराने का फैसला लिया ताकि कोरोना महामारी के बीच कम यात्रा करनी पड़े ।

इसके साथ ही दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये कार्यक्रम में बदलाव किया गया है ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है । पहला केएफसी टी20 मैच उसी समय पर होगा लेकिन पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव है ।’’

मार्च अप्रैल में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही इस श्रृंखला में वनडे मैच नौ फरवरी को ही खेला जायेगा ।

वनडे श्रृंखला अब 12 फरवरी से होगी । दूसरा वनडे 14 फरवरी को , तीसरा 18 फरवरी को खेला जायेगा । आखिरी दोनों वनडे 22 और 24 फरवरी को ही होंगे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments