scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलभारतीय महिला टीम के पांच विकेट पर 435 रन, वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया

भारतीय महिला टीम के पांच विकेट पर 435 रन, वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया

Text Size:

राजकोट, 15 जनवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय पारियों की मदद से भारत ने बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम महिला वनडे में पांच विकेट पर 435 रन बनाकर अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद मंधाना (135) और प्रतिका (154) ने 233 रन की भागीदारी निभाकर मजबूत शुरूआत की।

इसके बाद ऋचा घोष ने तेजी से 59 रन की पारी खेली।

आयरलैंड की गेंदबाज जूझती नजर आई और उसके लिए ओर्ला प्रेंडरगास्ट (71 रन देकर दो विकेट) दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रही।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments