scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमखेलभारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 276 रन बनाये

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 276 रन बनाये

Text Size:

कोलंबो, 29 अप्रैल (भाषा) सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 276 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रतिका ने 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली जबकि स्मृति मंधाना (36), जेमिमा रोड्रिग्स (41), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 41), हरलीन देओल (29) और ऋचा घोष (24) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा (55 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रही।

 भारत ने रविवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।

प्रतिका और मंधाना ने 18.3 ओवर में 83 रन की साझेदारी के साथ टीम को एक बार फिर ठोस शुरुआत दिलायी।

प्रतिका ने इस दौरान अपनी आक्रामक पारी से मंधाना से तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। मंधाना ने इस साझेदारी में सहायक की भूमिका निभाई।

यह साझेदारी आखिरकार 19वें ओवर में टूट गई जब मंधाना को एनेरी डेरक्सेन की गेंद पर विकेटकीपर कराबो मेसो ने लेग साइड में कैच किया।

 हरलीन देओल (47 गेंदों पर 29 रन) ने भी अच्छी पारी खेली। हरलीन और प्रतिका ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। म्लाबा ने दो ओवर के अंदर इन दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड कर मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया।

हरमनप्रीत और जेमिमा ने हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। दोनों की 58 गेंद में 59 रन की साझेदारी में जेमिमा का योगदान 32 गेंद में 41 रन का रहा। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाये। हरमनप्रीत ने भी 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े।

रिचा घोष ने 14 गेंद की पारी तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को 46वें ओवर में 245 रन के पार पहुंचा दिया।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments