scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमखेलभारतीय महिला टीम बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में मलेशिया से हारी

भारतीय महिला टीम बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में मलेशिया से हारी

Text Size:

शाह आलम ( मलेशिया ), 16 फरवरी ( भाषा ) भारत की प्रतिभाशाली युवा महिला टीम बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के पहले मैच में जुझारू प्रदर्शन के बावजूद मेजबान मलेशिया से हार गई।

अष्मिता चालिहा और तारा शाह ने जीत दर्ज की लेकिन दो अनुभवहीन युगल जोड़ियां प्रभावित नहीं कर सकीं जिससे नाकआउट चरण में प्रवेश की भारत की उम्मीदों को झटका लगा ।

फॉर्म में चल रही मालविका बंसोड़ ने ऐन मौके पर स्वास्थ्य कारणों से नाम वापिस ले लिया । ऐसे में इंडिया ओपन सेमीफाइनल तक पहुंची 56वीं रैंकिंग वाली आकृषि कश्यप ने शुरूआत की लेकिन 64वीं रैंकिंग वाली किसोना सेल्वाडुरे से 16 . 21, 21 . 18, 16 . 21 से हार गई।

खुशी गुप्ता और मेहरीन रिजा को वालेरी सियो और पीयरली टैन ने 21 . 1, 21 . 6 से हराया ।

असम की अष्मिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिति नुर्शुहैनी को 21 . 11, 21 . 19 से हराकर भारत को मैच में लौटाया ।

इसके बाद अरूल बाला राधाकृष्णन और नीला वल्लुवान को हालांकि अन्ना चिंग यिक चियोंग और तियो मेइ शिंग ने 21 . 10, 21 . 12 से हरा दिया ।

दो साल पहले हंगरी इंटरनेशनल जूनियर चैम्पियनशिप जीतने वाली तारा शाह ने माइशा मोहम्मद खैरुल को 21 . 16, 21 . 15 से हराया ।

अब शुक्रवार को भारतीय महिला टीम गत चैम्पियन जापान से खेलेगी ।

वहीं भारतीय पुरूष टीम को भी सोमवार को पहले मैच में कोरिया ने 5 . 0 से हराया था । अब भारत का सामना बृहस्पतिवार को हांगकांग से होगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments