scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमखेलभारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन से 3-4 से हारी

भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन से 3-4 से हारी

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंत में एक गोल गंवा दिया जिससे उसे रविवार को यहां कलिंग स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ 3-4 से पराजय का सामना करना पड़ा जो एफआईएच प्रो लीग में उसकी पहली हार है।

दुनिया की नौंवे नंबर की भारतीय टीम ने इससे पहले शनिवार को दो मुकाबलों के पहले मैच में स्पेन को हराया था जो विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है।

मैच खत्म होने जब महज 35 सेकेंड का समय बचा था तब जांटाल जिने ने स्पेन के लिये विजयी गोल किया। इससे पहले उसके लिये बेगोना गार्सिया ने चौथे और बेलेन इग्लेसियास ने 24वें मिनट में मैदानी गोल किये जबकि माइयालेन गार्सिया ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया।

भारत के लिये पदार्पण कर रही संगिता कुमारी ने 10वें, सलीमा टेटे ने 22वें और नमिता टोप्पो ने 49वें मिनट में गोल किये।

भारत की यह चार मैचों में पहली हार है जबकि स्पेन ने एफआईएच प्रो लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।

भारत ने इस महीने के शुरू में ओमान के मस्कट में शुरूआती दो मैचों में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया था।

स्पेन की टीम ने चौथे ही मिनट में भारत को चौंका दिया जब बेगोना गार्सिया के शानदार ‘टच’ से वाइड जाती गेंद गोल में पहुंच गयी।

भारत ने छह मिनट बाद पदार्पण कर रही संगिता कुमारी के शानदार गोल से बराबरी हासिल की जो अकेले ही स्पेनिश डिफेंडरों को पछाड़ती हुई गेंद को लेकर नेट में पहुंची और गोल कर दिया।

स्पेन ने फिर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये जिनका भारतीयों ने शानदार बचाव किया।

स्पेन ने पहले क्वार्टर के अंतिम मिनट में अपनी बढ़त फिर हासिल कर ली जब माइयालेन गार्सिया ने पेनल्टी कॉर्नर पर डिफ्लेक्शन पर शानदार गोल किया।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने दबाव बनाना जारी रखा और प्रतिद्वंद्वी टीम के ‘डी’ में कई हमले बोले लेकिन खिलाड़ी उन पर गोल करने में चूक गयीं।

सलीमा टेटे ने हालांकि 22वें मिनट में भारत को बराबरी दिलायी। वह गेंद लेकर ड्रिब्लिंग करती हुई कोण लेते हुए बीच से गोल तक पहुंची और टीम का स्कोर 2-2 कर दिया।

हालांकि भारत की खुशी महज दो मिनट तक ही टिकी क्योंकि स्पेन ने बेलेन इग्लेसियास की बदौलत शानदार मैदानी गोल से बढ़त बना ली और पहले हाफ 3-2 पर खत्म किया।

छोर बदलने के बाद भी मुकाबला इसी रफ्तार से जारी रहा जिसमें दोनों टीमें एक दूसरे के डिफेंस पर हमले करती रहीं।

तीसरे क्वार्टर में स्पेन को बढ़त बनाने का शानदार मौका मिला जब टेटे के फाउल पर उन्हें एक पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया। हालांकि भारतीय कप्तान सविता ने बायें पैर से बेहतरीन बचाव किया और सारा बैरियस का प्रयास रोक दिया।

सविता ने एक और बचाव किया जिससे पहले भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन मोनिका का शॉट का स्पेन की दूसरी गोलकीपर मेलानी गार्सिया ने बचाव किया।

टोप्पो ने 49वें मिनट में भारतीय टीम को 3-3 से बराबर किया।

इसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे को जरा भी मौका देने के मूड में नहीं थीं। हूटर बजने से दो मिनट पहले स्पेन ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किा जिसका भारतीयों ने तेजी से बचाव किया।

स्पेन ने हालांकि मैच खत्म होने से महज 35 सेकेंड पहले एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिस पर जांटाल ने जमीनी शॉट लगाया जो सविता को पछाड़ते हुए गोल में चला गया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments