scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमखेलभारतीय महिला टीम ने दूसरे मैत्री मैच में मालदीव को 11-1 से शिकस्त दी

भारतीय महिला टीम ने दूसरे मैत्री मैच में मालदीव को 11-1 से शिकस्त दी

Text Size:

बेंगलुरु, दो जनवरी (भाषा) पदार्पण में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए फॉरवर्ड लिंगडेकिम ने चार गोल दागे जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम ने बृहस्पतिवार को यहां दूसरे फीफा मैत्री मुकाबले में मालदीव पर 11-1 से शानदार जीत दर्ज की।

पहले मैच में मेजबान टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 14-0 से रौंद दिया था।

लिंगडेकिम ने (12वें, 16वें, 56वें और 59वें मिनट) प्रत्येक हाफ में दो दो गोल किये जबकि मुकाबले में पदार्पण करने वाली एन सिबानी देवी ने (45+1वें मिनट) भी एक गोल किया।

मैच में अन्य गोल काजोल डिसूजा (15वें मिनट), पूजा (41वें मिनट), सिमरन गुरुंग (62वें और 68वें मिनट) और खुमुकचाम भूमिका देवी (71वें मिनट) ने दागे।

मालदीव के लिए एकमात्र गोल मरियम रिफा ने 27वें मिनट में किया।

मालदीव की कप्तान हवा हनीफा ने 17वें मिनट में आत्मघाती गोल कर भारतीय गोल में इजाफा किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments