बर्मिंघम, चार अगस्त ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम यहां शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो तोक्यो ओलंपिक में इस दिग्गज टीम पर मिली जीत से प्रेरणा लेकर खेलेगी ।
भारत ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को 1 . 0 से हराया था ।
वैसे राष्ट्रमंडल खेलों में 1998 में हॉकी को शामिल किये जाने के बाद से छह सत्रों में चार स्वर्ण पदक जीत चुकी आस्ट्रेलिया के दबदबे को तोड़ना आसान नहीं है । आस्ट्रेलिया ने यहां अपने पूल में चारों मैच जीते हैं और एक भी गोल नहीं गंवाया है ।
दूसरी ओर भारत पूल ए में मेजबान इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा । उसे एकमात्र पराजय इंग्लैंड के खिलाफ ही मिली ।
भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा । आक्रामक आस्ट्रेलियाई टीम के सामने कप्तान सविता पूनिया की अगुवाई वाले डिफेंस को कड़ी चुनौती मिलेगी । मिडफील्ड और फॉरवर्ड पंक्ति के बीच सूत्रधार नेहा गोयल को बाकी खिलाड़ियों से अपेक्षित सहयोगी की जरूरत है ।
पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड से फाइनल हारी आस्ट्रेलियाई टीम इस बार कोई कोताही बरतना नहीं चाहेगी ।
पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.