scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलइंग्लैंड से 1 .3 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

इंग्लैंड से 1 .3 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

Text Size:

बर्मिंघम, दो अगस्त ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों में पहली कठिन चुनौती का सामना नहीं कर सकी और पूल ए के मैच में मंगलवार को इंग्लैंड ने उसे 3 . 1 से हरा दिया ।

इंग्लैंड के लिये जिसेले एंसले ने तीसरे मिनट में पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा । टेस हॉवर्ड ने तीसरे क्वार्टर में 40वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि हन्नाह मार्टिन ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में 53वें मिनट में इंग्लैंड का तीसरा गोल दागा ।

भारत के लिये एकमात्र गोल आखिरी मिनट पर वंदना कटारिया ने किया ।

भारतीय टीम 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड से 6 . 0 से मिली हार का बदला चुकता करने उतरी थी लेकिन उसे नाकामी मिली । इसी इंग्लैंड टीम ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में भारत को 4 . 3 से हराकर भारतीय हॉकीप्रेमियों का दिल तोड़ा था ।

भारत ने पहले मैच में घाना को 5 . 0 से और फिर वेल्स को 3 . 1 से हराया था । अब उसे कनाडा से खेलना है ।

विश्व रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड ने आक्रामक शुरूआत की और गेंद पर नियंत्रण बना लिया । दूसरे ही मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका लेकिन अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके उसने बढत बनाई ।

दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी । भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन इंग्लैड के डिफेंडर काफी मुस्तैद थे । इंग्लैंड की गोलकीपर मेडलीन हिंच ने खास तौर पर जबर्दस्त खेल दिखाते हुए भारत की हर कोशिश को नाकाम किया ।

तीसरे क्वार्टर में हन्नाह मार्टिन के पास पर हॉवर्ड ने गेंद को भारतीय गोल के भीतर डालकर इंग्लैंड की बढत 2 . 0 की कर दी । चौथे क्वार्टर में मार्टिन ने गोल करके टीम की जीत पर मुहर लगा दी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments