scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलएफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया

एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया

Text Size:

रोटरडम, 21 जून (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मंगलवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के दो चरण के मुकाबले के पहले मैच में अमेरिका को 4-2 से हराया।

डेनियली ग्रेगा ने अमेरिका को 28 मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त दिलाई लेकिन भारत ने दीप ग्रेस एक्का (31वें मिनट), नवनीत कौर (32वें मिनट) और सोनिका (40वें मिनट ) के 10 मिनट के भीतर तीन गोल की बदौलत 3-1 की बढ़त बना ली।

अमेरिका ने 45वें मिनट में नताली कोनरथ के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से भारत की बढ़त को एक गोल तक सीमित किया।

वंदना कटारिया ने हालांकि दूसरे हाफ के 50वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत की बढ़त को 4-2 किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

दोनों टीम के बीच दूसरे चरण का मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

अर्जेन्टीना की टीम पहले ही 16 मैच में 42 अंक के साथ खिताब अपने नाम कर चुकी है।

टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही भारतीय टीम 13 मैच में 27 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments