लीमा (पेरू), एक मई (भाषा) भारत ने आईडब्ल्यूएफ युवा और जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत करते हुए दो कांस्य पदक जीते ।
ज्योशना साबार ने लड़कियों के 40 किलो वर्ग में कुल 129 किलो ( 56 और 72) वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया । उन्होंने बुधवार को क्लीन और जर्क में रजत पदक जीता था ।
युवा लड़कों के 49 किलो वर्ग में हर्षवर्धन साहू ने 197 किलो वजन (87 और 110 ) उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया । उन्होंने क्लीन और जर्क में भी कांस्य जीता था ।
विश्व चैम्पियनशिप में स्नैच, क्लीन और जर्क और कुल तीन पदक दिये जाते हैं ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.