अहमदाबाद, 29 अगस्त (भाषा) भारतीय भारोत्तोलकों ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के पांचवें दिन सीनियर वर्ग में एक रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते जबकि उभरते हुए स्टार साईराज परदेशी ने रिकॉर्ड प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
मौजूदा राष्ट्रीय खेलों के चैंपियन दिलबाग सिंह ने पुरुषों की 94 किग्रा स्पर्धा में कुल 342 किग्रा (153 किग्रा स्नैच + 189 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक जीता।
इस वजन वर्ग का स्वर्ण पदक मलेशिया के मोहम्मद सैहमी बिन नोर गजाली ने जीता जिन्होंने 343 किग्रा (150 किग्रा + 193 किग्रा) के साथ दिलबाग को पीछे छोड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया के ओलिवर सैक्सटन ने 336 किग्रा (150 किग्रा + 186 किग्रा) के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
वंशिता वर्मा ने सीनियर महिला 86 किग्रा वर्ग में 222 किग्रा (95 किग्रा + 127 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया की एलीन सिकामाताना ने 255 किग्रा (110 किग्रा + 145 किग्रा) से स्वर्ण पदक जबकि न्यूजीलैंड की लिटिया नाकागिलेवु ने 235 किग्रा (107 किग्रा + 128 किग्रा) से रजत पदक जीता।
हालांकि यह दिन 18 वर्षीय परदेशी के नाम रहा जिन्होंने पुरुषों के 88 किग्रा जूनियर वर्ग में अपना दबदबा कायम किया।
मौजूदा एशियाई युवा और जूनियर चैंपियनशिप विजेता परदेशी ने कुल 348 किग्रा (157 किग्रा + 191 किग्रा) का भार उठाया जिससे उन्होंने फिजी के नेहेमिया एल्डर के मौजूदा राष्ट्रमंडल जूनियर स्नैच रिकॉर्ड (155 किग्रा) को बेहतर बनाया, साथ ही अपने जूनियर क्लीन एंड जर्क (186 किग्रा) और कुल (338 किग्रा) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
युवा भारोत्तोलक परदेशी का प्रदर्शन सीनियर स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीतने के लिए पर्याप्त था जिसमें कनाडा के ब्रेडन कैनेडी ने 347 किग्रा (164 किग्रा + 183 किग्रा) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
इसी वर्ग में तीन बार के राष्ट्रमंडल चैंपियन अजय सिंह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे 315 किग्रा (140 किग्रा + 175 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ छठे स्थान पर रहे।
शाह हुसैन ने 88 किग्रा युवा वर्ग में 267 किग्रा (115 किग्रा + 152 किग्रा) का संयुक्त भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि हृंदनदा दास ने 317 किग्रा (139 किग्रा + 178 किग्रा) के प्रयास के साथ रजत पदक जीता।
पर्व चौधरी ने पुरुषों की 94 किग्रा जूनियर और युवा स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता। इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने कुल 337 किग्रा (149 किग्रा + 188 किग्रा) भार उठाया। उन्होंने जूनियर राष्ट्रमंडल क्लीन एंड जर्क के 186 किग्रा के मानक को पार करने के साथ ही स्नैच (145 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (183 किग्रा) और कुल (328 किग्रा) वजन में अपने खुद के युवा राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड में भी सुधार किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.