scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलसैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप की चुनौती के लिए तैयार भारतीय अंडर-17 टीम

सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप की चुनौती के लिए तैयार भारतीय अंडर-17 टीम

Text Size:

पोखरा (नेपाल), 30 जनवरी (भाषा) भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप 2026 में अपना पहला मैच मेजबान नेपाल के खिलाफ शनिवार को यहां पोखरा रंगशाला स्टेडियम में खेलेगी।

नयी मुख्य कोच पामेला कोंटी की अगुवाई में अंडर-17 टीम इस बड़ी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का इस्तेमाल एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप की तैयारियों के तौर पर कर रही है जो 30 अप्रैल से चीन में खेला जाएगा।

कोंटी ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में टीम के साथ अपने पहले टूर्नामेंट की उत्सुकता के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम यहां नेपाल में आकर खुश हैं। मैं लगभग एक हफ्ते से टीम के साथ हूं, और हमने अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) में अच्छी ट्रेनिंग की है। हमारी टीम युवा है क्योंकि हम अंडर-17 हैं। और हम बड़ी उम्र की लड़कियों के खिलाफ मुकाबला करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट से ज्यादा ये मैच खुद को आंकने और एशियाई कप और विश्व कप क्वालिफायर की तैयारी करने का मौका हैं। ’’

सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप में 23 में से 19 खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थीं जिसने पिछले साल किर्गिज गणराज्य में जोकिम अलेक्जेंडरसन के मार्गदर्शन में एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया था।

चार नयी खिलाड़ियों में गोलकीपर शेल्ना मारिया साजित, डिफेंडर आकाशी नाइक तथा मिडफील्डर अल्वा देवी सेनजम और रेडिमा देवी चिंगखामयुम भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगी।

कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम की औसत उम्र करीब 16 साल है।

कप्तान जुलन नोंगमैथेम ने भूटान में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता था और वह सैफ अंडर-19 अभियान से पहले भी वैसी ही ऊर्जा से भरी हुई थीं।

चार टीमों का यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा जिसके बाद सात फरवरी को शीर्ष दो टीम के बीच फाइनल होगा।

नेपाल के बाद भारतीय टीम का सामना दो फरवरी को बांग्लादेश और चार फरवरी को भूटान से होगा।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments