scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलभारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) भारत अगले महीने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिये जिम्बाब्वे का दौरा करेगा।

इस दौरे की आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन ‘क्रिकबज’ की खबर के मुताबिक ये मैच आईसीसी एक दिवसीय सुपर लीग का हिस्सा होंगे और इन्हें क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को खेला जायेगा।

जिम्बाब्वे के लिये यह श्रृंखला महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसके अंक अगले साल के एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन के लिए गिने जाएंगे।

इस क्रिकेट पोर्टल से जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम भारत की मेजबानी करने को लेकर बहुत खुश है।  हम एक प्रतिस्पर्धी और यादगार श्रृंखला की उम्मीद करते हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments