scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमखेलभारतीय निशानेबाज निहाल सिंह, रूद्रांक्ष खंडेलवाल मिश्रित 20 मीटर पिस्टल फाइनल में पहुंचने में विफल

भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह, रूद्रांक्ष खंडेलवाल मिश्रित 20 मीटर पिस्टल फाइनल में पहुंचने में विफल

Text Size:

शेटराउ, चार सितंबर (भाषा) भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और रूद्रांक्ष खंडेलवाल बुधवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की मिश्रित 50 मीटर पिस्टल (एसएच1) स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में विफल रहे।

पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता निहाल छह सीरीज में 522 अंक के स्कोर से क्वालीफिकेशन दौर में 19वें स्थान पर रहे।

अपने पहले पैरालंपिक में हिस्सा ले रहे 17 वर्षीय रूद्रांक्ष 517 अंक के स्कोर से क्वलीफिकेशन दौर में 22वें स्थान पर रहे। रूंद्राक्ष आठ साल की उम्र में एक दुर्घटना में अपना बायां पैर गंवा बैठे थे।

कोरिया के जो जियोंग्डू पैरालंपिक क्वालीफिेकशन रिकॉर्ड 553 अंक से शीर्ष पर रहे।

एसएच1 वर्ग में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिन्हें अपनी बंदूक उठाने में मुश्किल होती है और वे बैठकर (व्हीलचेयर या कुर्सी पर) या खड़े होकर निशाना लगाते हैं। नियम के अनुसार एसएच1 वर्ग में एथलीट पिस्टल या राइफल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारतीय पैरा निशानेबाजों ने अब तक पेरिस पैरालंपिक में चार पदक जीते है जिसमें एक स्वर्ण और एक रजत शामिल है।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments