दोहा, तीन दिसंबर (भाषा) इस साल अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के शीर्ष निशानेबाज गुरुवार से यहां शुरू होने वाले एलीट आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर इस सत्र का शानदार समापन करना चाहेंगे।
सत्र के आखिर में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के 14 शीर्ष निशानेबाज भाग लेंगे, जिनमें पेरिस ओलंपिक की दो कांस्य पदक विजेता पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर, विश्व चैंपियन सम्राट राणा और विश्व कप में कई पदक जीतने वाली विजेता सुरुचि सिंह शामिल हैं। ये निशानेबाज प्रत्येक स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में विश्व के शीर्ष 12 निशानेबाजों के साथ अपनी चुनौती पेश करेंगे।
भारत ने इससे पहले काहिरा (पिस्टल/राइफल) और एथेंस (शॉटगन) में विश्व चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करके ओलंपिक और गैर ओलंपिक स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण सहित 14 पदक जीते।
अब वे विश्व कप फाइनल में इस सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगे, जिसमें प्रत्येक वर्ग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता को क्रमशः 5,000, 4,000 और 2,000 यूरो की आकर्षक पुरस्कार राशि मिलेगी।
भारत की दो शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु और ईशा सिंह 10 मीटर एयर और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में जीत की प्रबल दावेदार होंगी। उन्होंने विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप में अपनी रैंकिंग और प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष 12 में जगह बनाई है।
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हाल ही में काहिरा में चैंपियन बने सम्राट राणा और कांस्य पदक जीतने वाले वरुण तोमर भाग लेंगे। भारत ने इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में दो पदक जीतकर इतिहास रचा था।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पूर्व विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल और पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे अर्जुन बाबूता को चीन के शेंग लिहाओ और हंगरी के इस्तेवान पेनी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
विश्व चैम्पियनशिप में दो शूट-ऑफ से बचकर रजत पदक जीतने वाले अनीश भानवाला भी अपने करियर का सबसे बड़ा पदक जीतने के बाद उत्साह से लबरेज हैं जबकि महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन काहिरा में कांस्य पदक जीतने के बाद अपनी अच्छे फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगी।
अनुभवी जोरावर संधू भी प्रमुख दावेदार होंगे। उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज निशानेबाज पीटर विल्सन के साथ मिलकर तैयारी की है जो अब भारत के विदेशी कोच हैं।
भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं जिससे वह नयी दिल्ली में पिछले विश्व कप के फाइनल्स के प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेगी। भारत ने पिछली बार इस प्रतियोगिता में दो रजत और इतने ही कांस्य पदक जीते थे।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
पुरुष: 10 मीटर एयर पिस्टल – सम्राट राणा, वरुण तोमर। 10 मीटर एयर राइफल – रुद्राक्ष पाटिल, अर्जुन बाबूता। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल – अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर। ट्रैप – ज़ोरावर संधू।
महिला: 10 मीटर एयर पिस्टल – सुरुचि सिंह, मनु भाकर, ईशा सिंह। 10 मीटर एयर राइफल – एलावेनिल वलारिवन। 25 मीटर पिस्टल – मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर, ईशा सिंह। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – सिफत कौर समारा।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
