scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमखेलभारतीय खिलाड़ियों ने एशिया पिकलबॉल खेलों में पांच स्वर्ण सहित 14 पदक जीते

भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया पिकलबॉल खेलों में पांच स्वर्ण सहित 14 पदक जीते

Text Size:

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में ताइवान में आयोजित एशिया पिकलबॉल खेलों में पांच स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते।

नितीन कीर्तने ने 50+ ओपन पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता जबकि विशाल जाधव ने 35+ ओपन पुरुष एकल में रजत पदक हासिल किया।

खुशी सचदेवा और श्रद्धा दमानी क्रमशः 4.0 वर्ग में 19+ और 35+ महिला एकल में रजत पदक अपने नाम करने में सफल रहे, जबकि संदीप तावड़े ने 4.0 वर्ग में 50+ पुरुष एकल में दूसरा स्थान हासिल किया।

कीर्तने और तावड़े की जोड़ी ने 50+ ओपन पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता। वंशिक कपाड़िया और तेजस महाजन ने 19+ ओपन पुरुष युगल में शीर्ष स्थान हासिल किया। कपाड़िया और वृषाली ठाकरे ने भी 19+ ओपन मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि जाधव और ईशा लखानी ने 35+ ओपन मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता।

अभिषेक देथन (35+ पुरुष एकल में 4.0), जोहानन फर्नांडीस (35+ ओपन महिला एकल), ठाकरे और सचदेवा की जोड़ी (19+ ओपन महिला युगल), दमानी और फर्नांडीस की जोड़ी (35+ महिला युगल 4.0) और चेतन सानिल और तावड़े की जोड़ी (50+ पुरुष युगल 4.0) ने देश के लिए कांस्य पदक जीते।

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा ताइवान, सिंगापुर, जापान, चीन, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और मलेशिया की टीमों ने भाग लिया।

अखिल भारतीय पिकलबॉल महासंघ के अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने कहा, ‘‘ हमारे खिलाड़ियों की सफलता पिकलबॉल के लिए उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और समर्पण का परिणाम है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments