scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमखेलभारत के मध्यम दूरी के धावक परवेज खान डोप जांच में विफल, अस्थायी रूप से निलंबित

भारत के मध्यम दूरी के धावक परवेज खान डोप जांच में विफल, अस्थायी रूप से निलंबित

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) भारत के मध्यम दूरी के शीर्ष धावक परवेज खान को डोप जांच में विफल पाये जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

हाल ही में अमेरिका में एनसीएए सर्किट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले 19 वर्षीय खान को अगर डोपिंग का दोषी पाया जाता है तो उन पर अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लग सकता है।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक शीर्ष सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया, ‘‘हां, उन्हें (परवेज खान को) डोप जांच में विफल होने के बाद नाडा द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। ’’

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने जो अस्थायी निलंबन लगाया है, उसके शुरू होने की तारीख की जानकारी नहीं मिली है। प्रतिबंधित पदार्थ किस तरह का है, इसकी भी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

यह लगभग निश्चित है कि उनका डोप नमूना पंचकुला में हुई राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैम्पियनशिप (27 से 30 जून) के दौरान लिया गया था जिसमें वह जून 2023 में भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैम्पियनशिप में खेलने के बाद पहली बार किसी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे।

उन्होंने पंचकुला में पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा

नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments