scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमखेलभारतीय पुरूष टीम की एफआईएच प्रो लीग में शानदार वापसी, स्पेन को 5-4 से हराया

भारतीय पुरूष टीम की एफआईएच प्रो लीग में शानदार वापसी, स्पेन को 5-4 से हराया

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने तीन गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के रोमांचक मैच में स्पेन पर 5-4 से जीत दर्ज की।

दुनिया की नौंवे नंबर की टीम के खिलाफ तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम ने तब मेहमान टीम को चौंकाया जब उसने 4-1 से बढ़त बनायी हुई थी। स्पेन के लिये कप्तान मार्क मिरालेस (20वें, 23वें, 40वें मिनट) ने हैट्रिक की और पाऊ कुनहिल ने 14वें मिनट में गोल किया।

लेकिन मेजबानों के लिये हरमनप्रीत ने 15वें और 60वें मिनट में दो गोल किये। शिलानंद लकड़ा ने 41वें, शमशेर सिंह ने 43वें और वरूण कुमार ने 55वें मिनट में गोल दागे और टीम को खेल के वापसी करके जीत दर्ज करने के इतिहास में यादगार जीत दिलायी।

भारत ने अब एफआईएच प्रो लीग के पांच मुकाबलों में चार में जीत हासिल कर ली है।

दोनों टीमें अब दो मैचों के मुकाबले के दूसरे मैच में रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments