बर्मिंघम, 31 जुलाई ( भाषा ) भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को पूल बी के पहले मैच में रविवार को घाना को 11 . 0 से हराकर शानदार आगाज किया ।
भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप इस बेमेल मुकाबले में घाना को संभलने का भी मौका नहीं दिया । पहले हाफ में भारत ने पांच और दूसरे हाफ में दो गोल दागे ।
भारतीय टीम को मैच में 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से छह पर गोल हुए ।
उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ( 11वां, 35वां और 53वां मिनट ) ने हैट्रिक लगाई जबकि अभिषेक ( दूसरा मिनट), शमशेर सिंह (14वां मिनट), नीलाकांता शर्मा (38वां मिनट), जुगराज सिंह (22वां और 43वां मिनट), आकाशदीप सिंह (20वां मिनट) , वरूण कुमार (39वां ) और मनदीप सिंह (48वां ) ने भी गोल किये ।
पूल डी के इस मैच में घाना के स्ट्राइकर भारतीय गोल में बहुत कम ही घुस पाये । घाना को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक भी गोल नहीं हो सका ।
भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मैच के पहले ही मिनट में मिला और अभिषेक ने रिबाउंड पर इसे गोल में बदला । इसके दस मिनटबाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढत दुगुनी कर दी ।
अभिषेक और ललित उपाध्याय के शानदार मूव को गोल में बदलकर शमशेर ने स्कोर 3 . 0 किया । आकाशदीप ने 20वें मिनट में चौथा गोल दागा । वहीं दो मिनट बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया ।
दूसरे हाफ के पांचवें ही मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया । तीन मिनट बाद नीलाकांता ने रिबाउंड पर गोल दागा जब जरमनप्रीत सिंह का पहला शॉट घाना के गोलकीपर ने बचा लिया था ।
अगले ही मिनट वरूण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील किया । जुगराज ने अपना दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा ।
आखिरी क्वार्टर में मनदीप और हरमनप्रीत ने एक एक गोल किया ।
भारत को अब कल इंग्लैंड से खेलना है ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.