नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारत के 40 निशानेबाजों और सहयोगी स्टाफ का पहला जत्था जर्मनी के सुहल में जूनियर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी कैलेंडर के पहले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए शनिवार को रवाना होगा।
प्रतिस्पर्धा 20 मई से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होंगी।
भारत पिछले साल तीन जूनियर आईएसएसएफ टूर्नामेंट में से दो में शीर्ष पर रहा था। इस साल भारत ने 57 निशानेबाजों का बड़ा दल उतारा है जिनके साथ 21 कोच और सहयोगी स्टाफ होंगे। अब 38 सदस्यों (28 निशानेबाज और 10 सहयोगी स्टाफ) का दूसरा जत्था रविवार को रवाना होगा।
जूनियर पुरुषों और महिलाओं के लिए 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा से शुरूआत होगी।
ट्रैप मिश्रित टीम फाइनल टूर्नामेंट की अंतिम पदक स्पर्धा होगा।
ओलंपियन रायजा ढिल्लों (स्कीट) और हाल में निकोसिया शॉटगन विश्व कप में मिश्रित टीम ट्रैप कांस्य पदक विजेता सबीरा हैरिस भारतीय दल में मजबूत दावेदार होंगे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.